enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अमरपुर में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

अमरपुर में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश कुमार शिवहरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक द्वारा दिनांक 08 अगस्त 2025 को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम अमरपुर में किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में श्री शिवहरे ने उपस्थित ग्रामीणजन को सालसा एवं नालसा की योजना, पाक्सो अधिनियम, बच्चों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, लोक अदालत, विधिक सहायता, मध्यस्थता के बारे में जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक ने उपस्थित ग्रामीण जन को आदिवासियों के कानूनी अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवा योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा, महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, भरण पोषण, नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐ) योजना, 2015, आदिवासियों को विधिक सेवाएं, नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन), नालसा, सालसा एवं शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकरी मनीष कौशिक ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आमजन को न्याय दिलाने हेतु निरंतर कार्यरत है।

उक्त विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के सचिव मुकेश कुमार शिवहरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक सहित समाजसेवी तथा काफी मात्रा में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment