enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में डिजिटल क्रांति: 46 ICT लैब, 29 स्मार्ट क्लास, 6 डिजिटल लाइब्रेरी से सजे स्कूल

सीधी में डिजिटल क्रांति: 46 ICT लैब, 29 स्मार्ट क्लास, 6 डिजिटल लाइब्रेरी से सजे स्कूल

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में डिजिटल शिक्षा का नया अध्याय शुरू हो चुका है। समग्र शिक्षा सेकेंडरी एजुकेशन के अंतर्गत पिछले एक साल में जिले के 46 स्कूलों में नए ICT लैब, 29 स्कूलों में स्मार्ट क्लास और 6 पीएम श्री स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की गईं। अब जिले के 147 स्कूल ICT लैब और 74 स्कूल स्मार्ट क्लास से सुसज्जित हैं। यह पहल विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें डिजिटल युग की ओर सशक्त बना रही है।

शिक्षा में सीधी का दमदार प्रदर्शन:
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में भी सीधी ने कमाल किया है। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले का परिणाम 81.21% रहा और सीधी प्रदेश में 16वें स्थान पर रहा। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 84.05% विद्यार्थी पास होकर जिले को प्रदेश में 5वां स्थान दिलाया।

राष्ट्रीय स्तर पर भी चमका नाम:
राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण ‘परख’ में सीधी ने कक्षा 3, 6 और 9—तीनों में राज्य में प्रथम स्थान और देश के टॉप 10 में जगह बनाई। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा 2024 में जिले के 155 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिससे हम राज्य में 13वें स्थान पर रहे। वहीं, मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में नामांकन के लिहाज से सीधी ने 9वां स्थान हासिल किया।

Share:

Leave a Comment