सीधी (ईन्यूज़ एमपी): आज़ादी के अमृत महोत्सव की गूंज इस बार सीधी शहर के दिल में और भी बुलंद होगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री का संदेश शहर के तीन सबसे व्यस्त और प्रमुख स्थानों — गांधी चौराहा, शहीद श्यामलाल चौक और कलेक्ट्रेट चौक — पर विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इन तीनों स्थानों पर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम का प्रसारण पूरी तरह से सुचारू रहे। मुख्यमंत्री महोदय के संदेश के तुरंत बाद परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी इन स्थानों पर दिखाया जाएगा, जिससे जो लोग परेड ग्राउंड नहीं पहुंच पाएंगे, वे भी देशभक्ति की भावना में डूब सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल तकनीकी दृष्टि से खास है बल्कि शहरवासियों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा, जहां राष्ट्रीय गरिमा और उत्साह के बीच लोग एक साथ खड़े होकर अपने तिरंगे को सलाम करेंगे। शहर का हर कोना इस दिन देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आएगा।