सीधी (ईन्यूज़ एमपी): स्वतंत्रता दिवस पर जिले की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए सीधी पुलिस ने हाई अलर्ट मोड अपना लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव तथा सभी एसडीओपी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में लॉज, होटल, ढाबा और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना और चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अचानक निरीक्षण कर संदिग्ध व्यक्तियों, सामान और गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी। कई स्थानों पर आवश्यक कार्रवाई भी की गई। सीधी पुलिस ने साफ संदेश दिया है — “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, सुरक्षा में कोई समझौता नहीं।” जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें, ताकि स्वतंत्रता दिवस का पर्व शांति, सुरक्षा और उत्साह के साथ मनाया जा सके।