रतलाम(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने आज सैलाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सरवन में जन संवाद के पूर्व विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनवाड़ी क्रमांक 1 के नवीन भवन के गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर संबंधित सब इंजिनियर, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा हैं कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गड़बड़ी पाये जाने पर दण्डित किया जायेगा। जनसंवाद के पूर्व कलेक्टर ने सीसी रोड़, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो का भी अवलोकन किया। श्रीमती सुन्द्रियाल ने सरवन में आंगनवाड़ी क्रमांक 1 के नवनिर्मित भवन के अवलोकन में छत से पानी टपकने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्य के गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और सब इंजीनियर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा को दिये। कलेक्टर ने छत के मरम्मतीकरण के साथ ही आंगनवाड़ी भवन में चाईल्ड फ्रेडली पेंटिंग बनाने के निर्देश दिये। उन्होने आंगनवाड़ी भवन के सामने की सड़क को सीसी रोड़ में तब्दिल करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश ग्राम पंचायत और आरईएस के नवागत कार्यपालन यंत्री श्री मिश्रा को दिये है। श्रीमती सुन्द्रियाल ने आंगनवाड़ी भवन की बाउण्ड्रीवाल बनाने के लिये पटवारी को 24 घण्टे में ही भूमि का सीमाकंन करने को कहा। कलेक्टर ने सीमाकंन के उपरांत तत्काल भवन के चारों और बाउण्ड्रीवाल बनाने का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री आरईएस को दिये।