भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-प्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायक नियमितीकरण की मांग को लेकर अड़ गये हैं |रोजगार सहायक लंबे समय से सहायक सचिव पद पर नियमित करने की मांग को सरकार के सामने लंबे समय से उठाते रहे हैं तथा इस हेतु आन्दोलन भी करते रहे हैं| कल से प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सहायक एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर पंचायत मंत्री, मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व राधेश्याम जुलानिया के नाम समस्त जिलों के एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे| इस हेतु सीधी ग्राम रोजगार सहायक जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने बताया की जिले के करीब 400 ग्राम रोजगार सहायकों ने भी ज्ञापन शौंपने की तैयारी कर ली है|कल जिले के सभी ब्लॉक एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन शौंपा जायेगा| उज्जैन संभाग के रोजगार सहायक भी कल 1 बजे संभाग के सभी ब्लाक मुख्यालय पर ज्ञापन शौपेंगे| उज्जैन संभाग अध्यक्ष गोरधन शर्मा ने बताया के इस सम्बन्ध में सभी रोजगार सहायकों को सूचित किया जा चूका है, तथा समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं|