enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नगरीय निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी होंगे नियमित, समिति गठित

नगरीय निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी होंगे नियमित, समिति गठित

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में दैनिक वेतन भोगी और श्रमिकों को विनयमित करने की योजना बनाई गई है। मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थायी नगरीय निकायों में स्वच्छता कार्य में संलग्न दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित किए जाने के लिए नगरीय निकायों में अपर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जायेगी, जो नियमतिकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा। संपूर्ण प्रक्रिया 30 सिंतबर तक किए जाने के निर्देश दिए गए है।

नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने बताया कि निकाय के उन्हीं दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को स्थायी कर्मियों की श्रेणी दी जायेगी जो दैनिक वेतन भोगी श्रेणी में आते है। इसी प्रकार नगर पालिका/नगर परिषदों के लिए संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

Share:

Leave a Comment