enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त रूप से देंगे पुरस्कार

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त रूप से देंगे पुरस्कार

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- सघन मिशन इन्द्रधनुष में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने वाले जिलों को पुरस्कृत करने के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने संयुक्त रूप से पुरस्कार योजना लागू की है। इसमें जिला एवं ग्राम पंचायत-स्तर पर 2-2 लाख रुपये और स्वास्थ्य विभाग सेक्टर (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) स्तर पर एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को भोपाल में मार्च माह में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रधानमंत्री ने शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिये सघन मिशन इन्द्रधनुष देशभर में लागू किया है। मिशन में प्रदेश के 13 जिले विदिशा, रायसेन, सागर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, श्योपुर, झाबुआ और अलीराजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इनमें 31 जनवरी, 2018 तक शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति की जाना है। लक्ष्य में 2 वर्ष तक के बच्चों का सूचीकरण, आरसीएच पोर्टल में इंद्राज, बीसीजी, डीपीटी-3, पेंटा/डीपीटी और खसरा टीकाकरण शामिल है।

पुरस्कार के लिये 18 फरवरी, 2018 से 28 फरवरी, 2018 के बीच प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से 2 वर्ष उम्र तक के प्रत्येक शिशु के टीकाकरण का सत्यापन कराकर पुरस्कार के लिये पात्र जिला, सेक्टर, ग्राम पंचायत की जानकारी विकास आयुक्त को उपलब्ध करायेंगे।

जिला एवं सेक्टर-स्तर के पुरस्कार में से किसी भी व्यक्ति विशेष को अधिकतम 10 प्रतिशत राशि दी जा सकेगी। शेष राशि जिला/सेक्टर स्तर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को वितरित करना होगी। पुरस्कार राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

ग्राम पंचायत की पुरस्कार राशि में से 20 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप होंगे। शेष एक लाख 80 हजार रुपये की राशि ग्राम पंचायत अधोसंरचना विकास कार्यों पर व्यय की जा सकेगी। नगद पुरस्कार 20 हजार में से सरपंच, उप सरपंच को अधिकतम 10 हजार रुपये और शेष 10 हजार रुपये टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्‍ट कार्य करने वाले मैदानी अमले को दिये जायेंगे। यह पुरस्कार राशि पंचायत संचालनालय द्वारा प्रदान की जायेगी।

Share:

Leave a Comment