भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- खनिज शासन भोपाल द्वारा समस्त मध्यप्रदेश में मुख्य एवं गौण खनिजों के परिवहन पार-पत्र हेतु ईटीपी(इलेक्ट्रोनिक ट्रांसिट पास) व्यवस्था लागू की गई है। अनुज्ञप्ति स्थलों में 18 अगस्त से मेनुअल एवं कागजी अभिवहन पार-पत्र से खनिजों का परिवहन मान्य नहीं किया जाएगा। स्वीकृत खदान एवं खनिज व्यापारी अनुज्ञप्ति स्थलों से मुख्य एवं गौण खनिजों का परिवहन मात्र ई-खनिज सॉफ्टवेयर ईटीपी से किया जाएगा।