भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार सुबह 9 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। इससे पहले अमित शाह को गुरुवार को ही भोपाल पहुंचना था लेकिन तकनीकी खामी की वजह से वह नहीं आ सके थे। अमित शाह के भोपाल पहुंचते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका जोरदार स्वागत किया, इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान,नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद थे। शाह के स्वागत के लिए स्टेट हैंगर में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। इसके साथ वे सीएम शिवराज के साथ वीआईपी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। अमित शाह शुक्रवार को जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के यहां दोपहर का भोजन करेंगे तो शनिवार को वे सीएम हाउस में साधु संतों के साथ भोज में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए देश के दो सौ बड़े संतों को आमंत्रित किया गया है।