सतना(ईन्यूज़ एमपी)- चित्रकूट-धर्म नगरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है| यहाँ रोती बिलखती बेबश माँ जिला चिकित्सालय से अपने बच्चे का शव 2 किलो मीटर तक लेकर घूमती रही| मर चुकी मानवता और जिला चिकित्सालय के अधिकारियों की घोर संवेदन हीनता के चलते मृत बच्चे के शव के लिए एक शव वाहन तक उपलब्ध नहीं हो सका|| जानकारी के अनुसार बच्चे को इलाज के लिए उसकी माँ व नाना ने जिला चिकितासलय में भर्ती कराया था जहाँ इलाज के दौरान ही मासूम की मौत हो गयी| मौत के बाद शव बाहन नहीं मिलने से बच्चे की माँ गोद में ही ढाई वर्षीय मासूम का शव अस्पताल से लेकर घर पैदल ही गये|