सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-विंध्य क्षेत्र में सीधी ऐसा पहला जिला है जहां पुलिस अधीक्षक आबिद खान की पहल पर अपराधों को रोकने के लिये बेबसाइट लांच की गई है।लांच की गई वेबसाइट का यूआरएल sidhipolic.com है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं। इस वेबसाइट का उद्धघाटन आईजी रीवा जोन अंशुमान यादव ने किया। आईजी ने सीधी एसपी के इस पहल को सराहनीय बताते हुये इसकी तारीफ की है।