भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जनपद पंचायत सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत बम्हौरी नकीवन के ग्राम सुनौनी के हितग्राही घंसू आदिवासी के नाम फर्जी शपथ पत्र वास्ते रोजगार सहायक विजय सिंह यादव के द्वारा एक हजार रूपये मांगने का बनवाया गया एवं अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेज दिया गया | जिसपर जिला पंचायत सीईओ द्वारा रोजगार सहायक को नोटिस दी गई तब इसकी जानकारी रोजगार सहायक को हुई| जिसके बाद रोजगार सहायक ने हितग्राही घंसू आदिवासी से संपर्क किया और शपथ पत्र के बारे में पूछा तो हितग्राही द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा आपके विरुद्ध कोई शपथ पत्र नहीं दिया गया है न ही कही किसी प्रकार की कोई शिकायत की गई है |जिसपर रोजगार सहायक द्वारा हितग्राही से कहा गया कि यह बात आपको लिखित में देना होगा तब हितग्राही द्वारा अपने नाम से शपथ पत्र बनवाकर जिला पंचायत सीईओ के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर अपना वयान रोजगार सहायक के पक्ष में दर्ज कराया । इस घटना से टीकमगढ़ जिला के रोजगार सहायक व्यथित होकर मुख्यमंत्री , पंचायत मंत्री , राज्य मंत्री पंचायत ग्रामीण विकास , मुख्य सचिव ,आयुक्त मनरेगा , सचिव पंचायत राज संचनालय को पत्र लिखकर टीकमगढ़ जनपद सीईओ के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।