भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-तीन दिन के प्रवास पर भोपाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहले दिन प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ नौ घंटे जमकर क्लास लगायी। उन्होंने नेताओं का चेताया की वो एडजस्टमेंट की राजनीति न करें वहीं कार्यकर्ताओं को मिशन 2018-19 के लिए जीत का शाह मन्त्र दिया। वहीँ विधायकों को लक्ष्य दिया कि वे हर बूथ पर 20 नए कार्यकर्ता(सदस्य) बनाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे सरकार को न घेरें। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दिन भर मैराथन बैठकों में संगठन को मजबूत बनाने की कवायद करते रहे। उनका लहजा समझाइश-नसीहत भरा तो कभी चेतावनीपूर्ण रहा। उन्होंने नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि लोकप्रिय होने का मुगालता मत पालो। एडजेस्टमेंट की राजनीति नहीं चलेगी, अगले चुनाव में गुना और छिंदवाड़ा सीट भी जीतना है तैयारियों की मॉनिटरिंग मैं खुद करूंगा। वहीँ सांसद प्रहलाद पटेल के आरोप से बैठक में सन्नाटा छा गया, सांसद ने अमित शाह के सामने आरोप लगाया की प्रदेश में दो-तीन लोग ही पार्टी चला रहे हैं। भाजपा कार्यालय में पहली बैठक में ही शाह ने तल्ख अंदाज में हिदायत दे दी थी कि अंदर की बातें बाहर न जाएं। शाम को उन्होंने शहर के प्रबुद्ध वर्ग के सामने पार्टी एवं सरकार की जमकर ब्रांडिंग की, वहीं रात को मंत्रियों के साथ बैठक की|