सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)- राजस्व कि समस्त जानकारियों को आम-जनता समझ सके एवं अपना कार्य असानी से करा सके साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी सरलता से उपलब्ध कराने उद्देश्य से कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा समस्त एस.डी.एम एवं तहसीलदारों को राजस्व समीक्षा बैठक के दौरान उक्त आशय का निर्देश दिया गया कि अपन-अपने तहसीलो के ग्रामों में तथा पंचायत भवनों सर्वजनिक स्थानो पर दिवाल लेखन कराया जाय जिससे कृषक को नामांत्रण,बटनवारा, वारिसाना के साथ-साथ शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं कि भी जानकारी हो सके दिवाल लेखन मे अनिर्वाय रूप से कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी का मोबाईल नम्बर अकिंत कराया जायेगा|