विदिशा(ईन्यूज़ एमपी)- जिला चिकित्सालय में आज इलाज के दौरान एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान नाराज लोगों ने एक डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की। इस मामले में जिला अस्पताल के बाहर करीब 6 घंटे तक हंगामा चलता रहा। मिली जानकारी के अनुसार सिरोंज तहसील के ग्राम दिकनाखेड़ा निवासी बलवीर सिंह रावत एक दिन पहले मंगलवार को अपने ढाई वर्ष के बेटे को लेकर जिला अस्पताल आये थे। रुद्र सर्दी खासी से पीड़ित था। बच्चे की मां माधवी ने बताया कि मंगलवार शाम से रुद्र की सांसें रुक-रुक कर चलने लगी थी। उन्होंने इसकी जानकारी जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों और नर्सों को भी दी। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे रुद्र को खासी आई और सांस थमने लगी। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे आक्सीजन लगाई। लेकिन तब तक रुद्र की मौत हो गई थी।