भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग द्वारा भोपाल में 30 अगस्त को संभागीय समीक्षा बैठक होगी। बैठक के प्रारंभ में जन-प्रतिनिधियों से चर्चा की जायेगी। बैठक में सांसद, विधायक एवं स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नागरिकों की शिकायतें सुनी जाएगी एवं सुझाव लिये जाएगे। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा होगी। राज्य खाद्य आयोग के प्रतिनिधि 31 अगस्त को भोपाल जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।