भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। मुख्यमंत्री मंत्रालय स्थित कक्ष क्रमांक-117 से सुबह 10 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और वन मण्डलाधिकारी से चर्चा करेंगे। इसके लिये सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक को जिला एनआईसी केन्द्र में उपस्थित रहने को कहा गया है।