enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही पडी भारी, सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों को पद से पृथक करने के आदेश जारी....

स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही पडी भारी, सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों को पद से पृथक करने के आदेश जारी....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- सीईओ जिला पंचायत दतिया संदीप माकिन द्वारा दतिया विकासखण्ड़ में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण में अरूचि रखने वाले 11 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। सीईओ जनपद ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सरपंचों के विरूद्ध धारा 40 के तहत् पद से पृथक करने की कार्यवाही व रोजगार सहायकों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी इसके साथ ही सचिवों पर भी कार्यवाही होनी तय है।।
जिन ग्राम पंचायतों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है उनमें ग्राम पंचायत बसवाहा, भदेवरा, डंगराकुआ, धवारी, दुरसड़ा, लरायटा, पलोथर, रामसागर, पठरा, मुड़रा एवं करारी खुर्द के नाम शामिल है।

Share:

Leave a Comment