ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी)- ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ियों पर बने नए कलेक्ट्रेट में अब जल-पान गृह (कैंटीन) की सुविधा उपलब्ध हो गई है। कलेक्टर राहुल जैन ने फीता काटकर इस कैंटीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिस एजेन्सी को कैंटीन का ठेका मिला है, उस एजेन्सी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, गार्डनिंग (उद्यानिकी) और वाहन पार्किंग का काम भी किया जायेगा। इसके लिये एजेन्सी ने वैक्यूम क्लीनर व सफाई के अन्य उपकरण मंगा लिए हैं। कैंटीन के बाहर और भीतर सामग्री की दरें भी प्रदर्शित की गई हैं। कलेक्टर जैन ने कैंटीन के शुभारंभ के दौरान ठेकेदार को निर्देश दिए कि कैंटीन सहित सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही खान-पान सामग्री ताजी और हाइजेनिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कैंटीन की खान-पान सामग्री की समय-समय पर गुणवत्ता की जांच भी कराई जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खान-पान सामग्री निर्धारित दर पर बेचें। साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी बेहतर ढंग से अंजाम दें। आगुंतकों के साथ शिष्टाचार के साथ बर्ताव करें। कलेक्ट्रेट में शासकीय कामकाज के उद्देश्य से आने वाले आगुंतक और कलेक्ट्रेट में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में पदस्थ शासकीय सेवक बड़ी शिद्दत के साथ यहाँ एक कैंटीन की प्रतीक्षा कर रहे थे।