भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- काम में लापरवाही पर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने इंदौर के चार अफसरों को निलंबित कर दिया है। शहर में आज इंदौर संभाग के राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। मुख्य सचिव ने एसडीएम श्रंगार श्रीवास्तव, संदीप सोनी, अजीत श्रीवास्तव और तहसीलदार राजेश सोनी को निलंबित किया है। डायवर्शन टैक्स की धांधली में कार्रवाई पर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही तहसीलदार अशोक डेहरिया और दर्शिनी सिंह को भी निलंबित किया गया है।