भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने फूलों की दुकान खोली है। भोपाल में बिट्टन मार्केट के इंदिरा मार्केट में तीन दिन पहले खुली वीआईपी फूलों की दुकान चर्चा में है। इस 10X10 के आउटलेट पर विदिशा के बैस नगर में फूलोंं की खेती करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फॉर्म हाउस के फूल बिकेंगे। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने स्टार्टअप के रूप में की है। उन्होंने ये दुकान 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर ली है।मिली जानकारी के मुताबिक राजनैतिक जीवन से अलग कार्तिकेय ने फूलों की दुकान को लेकर स्टार्ट अप योजना के तहत विचार किया। चूंकि वे विदिशा में फॉर्म हाऊस पर फूलों की खेती के बारे में जानकारी लेते रहे हैं, ऐसे में उन्होंने इसे ही आगे बढ़ाने की योजना बनाई। दो साल पहले से वे इस व्यवसाय के बारे में समझ और जानकारी ले रहे थे।इसके बाद उन्होंने ये दुकान खोली है। सीएम के विदिशा स्थित फॉर्महाउस में फूलों की खेती होती है। इसी फॉर्महाउस के फूल यहां बेचे जाएंगे। यहां खासतौर से आर्किड के फूलों की वैरायटी पैदा की जाती है। ये फूल इस दुकान पर विशेष तौर पर मिलेंगे। इसके एक फूल की कीमत करीब 25 रुपए होती है। इसके अलावा इस दुकान पर 150 रु. से लेकर 2000 रु. तक के फूल, गुलदस्ते, फ्लॉवर बुके मिलेंगे।