जबलपुर (ईन्यूज़ एमपी)- जबलपुर राष्ट्रीय स्ययं सेवक संघ के संघ चालक डॉ पवन स्थापक,डॉ फंड्निस , डॉ अनुपम साहनी ओर कैलाश बिल्डकॉन के यहाँ आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा डाला है | आईटी के इस छापे में बेनामी आय से अधिक संपत्ति सामने आयी है| फिलहाल अभी आयकर बिभाग के अधिकारी कार्यवाही में जुटे हैं|