enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बाणसागर से सोन नदी में छोड़ा जाएगा 120 क्यूबिक पानी, क्षेत्र में हाई अलर्ट

बाणसागर से सोन नदी में छोड़ा जाएगा 120 क्यूबिक पानी, क्षेत्र में हाई अलर्ट

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- बाणसागर बांध देवलोंद से कल दोपहर 12 बजे सोन नदी में 120 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जाएगा,कलेक्टर दिलीप कुमार ने सोन नदी के ईदगिर्द रहने वाले ग्रामीणों व मछुआरों के लिए नदी में जाने से रोंक लगा दी है।

अपर कलेक्टर डी. पी.वर्मन ने ईन्यूज़ एमपी को बताया है कि बाणसागर बांध देवलोंद से कल दोपहर सोन नदी के माध्यम से विहार के लिए पानी छोड़ा जाएगा, एनिहात के तौर पर सभी एसडीएम को एलर्ट कर दिया गया है ताकि क्षेत्र में किसी तरह अनहोनी से बचा जा सके।

Share:

Leave a Comment