भोपाल(ईन्यूज एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि टीकमगढ़ में किसानों के खेत बचाओ किसान बचाओ कांग्रेस रैली में किसानों के कपड़े उतार कर डंडा मारने की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से सरकार के चेहरे पर किसानों की सरकार का नकली नकाब उतर गया है। यह मानव अधिकारों का भी हनन है। श्री सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को इस घटना के बाद एक मिनिट भी पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।