सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- शासकीय कृषि प्रक्षेत्र बीज वर्धक कृषि फार्म समदा जिला सीधी के प्रभारी सहायक संचालक श्री उत्तम सिंह बागरी द्वारा कीड़े लगे (घुने) गेहूं का बीज किसानों को प्रदान किए जाने कि, की जा रही साजिश की शिकायत टोंको-रोंको- ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा कलेक्टर सीधी से पत्र लिखकर की गई है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल तथा आयुक्त रीवा संभाग रीवा को भी भेजी गई है। पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि बीज वर्धक कृषि फार्म समदा में अच्छे किस्म के बीज पैदा कर ब्लाक के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जाता है उसी के तहत वर्ष 2016-17 में किस्म GW- 273 मात्रा 118 क्विंटल तथा JW- 3211 मात्रा 102 क्विंटल गेहूं बीज उत्पादित किया गया था जिसे बीज प्रमाणीकरण संस्था रीवा द्वारा सेम्पलिंग कराए जाने के बाद उक्त दोनो किस्म के बीजों को अंकुरण हेतु पास बताया गया था लेकिन प्रभारी सहायक संचालक उत्तम सिंह बागरी की लापरवाही और रखरखाव में भ्रष्टाचार के चलते दवाई आदि का प्रयोग न करने के कारण बीज में घुन लगने से बीज खराब हो गया है। अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए बागरी द्वारा बीज की सफाई (उडावनी पंखे से उड़ा कर) कराकर बोरी में पैक कराने का कार्य किया जा रहा है। पत्र लिखकर कलेक्टर सीधी से मांग की गई है कि बीज प्रमाणीकरण संस्था रीवा से पुनः गेंहूँ बीज का परीक्षण कराया जाए जब अंकुरण हेतू पास कर दिया जाए तभी किसानों को गेहूं बीज प्रदान किया जाए अन्यथा घटिया बीज किसानों को आपदा ही साबित होगा। वैसे भी सूखे की मार से सीधी जिले का किसान कराह रहा है। यह भी मांग की गई है कि लापरवाही एवं गेंहूँ बीज के रख-रखाव में भ्रष्टाचार के दोषी प्रभारी सहायक संचालक उत्तम सिंह बागरी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उमेश तिवारी सीधी म.प्र..