अनुपपुर (ईन्यूज एमपी)-दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले पशुपालकों को प्रारंभिक उपचार, पशुपालन की जानकारी एवं पशुओं के रख-रखाव की जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गौ सेवकों की भर्ती की जाएगी। आवेदक को इसके लिए कम से कम 10 वीं पास, उसी ग्राम पंचायत का बी.पी.एल. कार्डधारी तथा परंपरागत पशुपालन का व्यवसाय करने वाले परिवार से होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका चयन जनपद पंचायत स्तर पर किया जाएगा। चयनित गौ सेवकों को प्रशिक्षण केन्द्रों पर छ: माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं इसके लिए एक हजार रूपये प्रतिमाह कुल 6 हजार रूपये प्रदाय किए जाएंगे। गौ सेवकों को एक हजार दो सौ रूपये की टूलकिट नि:शुल्क प्रदाय की जाएगी। प्रशिक्षित गौ सेवक प्रमाण-पत्र एवं पंजीयन के पश्चात पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के मार्गदर्शन में कार्य कर सकेंगे।