सीधी (ईन्यूज़ एमपी): विज्ञान भारती, एनसीईआरटी, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) तथा संस्कृति मंत्रालय के एनसीएसएम के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय वैज्ञानिकों की अमूल्य खोजों और योगदान से परिचित कराना है। प्रतियोगिता के पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत हिस्सा भारतीय ज्ञान विज्ञान एवं महान वैज्ञानिक शांति स्वरूप भटनागर की जीवनी पर आधारित होगा, जबकि 60 प्रतिशत हिस्सा विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम और सामान्य ज्ञान से जुड़ा होगा। प्रतियोगिता तीन चरणों—विद्यालय स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर—पर आयोजित होगी। विद्यालय स्तर पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र मिलेगा। राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति के साथ राष्ट्रीय संस्थाओं में 1 से 3 सप्ताह का शैक्षिक भ्रमण करने का अवसर मिलेगा। परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी जिसे मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या कंप्यूटर से दिया जा सकेगा। पंजीयन शुल्क 200 रुपये प्रति विद्यार्थी तय किया गया है और पंजीयन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। एपीसी रमसा ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों को वैज्ञानिक सोच की ओर प्रेरित करेगी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए जागरूक और प्रेरित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता पूरी तरह स्वैच्छिक है।