सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में यूरिया खाद की कमी और कालाबाज़ारी की शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने आज अचानक शहर के कई उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया। डबल लॉक केंद्र सीधी और हड़बड़ो समेत निजी थोक विक्रेता भैयालाल बिहारीलाल के प्रतिष्ठान की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण में भंडारण और वितरण से जुड़े दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई। सभी विक्रेताओं को साफ चेतावनी दी गई कि खाद की कालाबाज़ारी या तय मूल्य से अधिक दाम पर बिक्री करते पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई तय है। निरीक्षण टीम में अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय के साथ एसडीएम गोपदबनास राकेश शुक्ला, तहसीलदार गोपदबनास राकेश शुक्ला, उप संचालक कृषि डॉ. राजेश सिंह चौहान, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पी.एल. कुशवाहा और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विवेक कुमार दुबे शामिल रहे। इसी तरह जिले के अन्य विकासखंडों में भी उपखंड अधिकारियों के नेतृत्व में खाद की दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाया गया।