enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में कुपोषण पर NRC की लापरवाही उजागर — SDM के औचक निरीक्षण में खुली पोल

सीधी में कुपोषण पर NRC की लापरवाही उजागर — SDM के औचक निरीक्षण में खुली पोल

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में कुपोषण का खतरा लगातार मंडरा रहा है और इसी बीच न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (NRC) सीधी की हालत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एसडीएम गोपद बनास राकेश शुक्ला ने अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तो वहां की हकीकत सामने आ गई।

निरीक्षण में 14 बच्चे भर्ती मिले। बच्चों की माताओं से सीधा फीडबैक लिया गया — कुछ ने भोजन व देखभाल को संतोषजनक बताया, वहीं कई माताओं ने खानपान और सुविधाओं में गड़बड़ी की खुलकर शिकायत की।

निरीक्षण के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि टीवी, वॉशिंग मशीन और एसी महीनों से खराब पड़े मिले। यानी इलाज और पुनर्वास के नाम पर यहां बच्चों और माताओं को सुविधाएं आधी-अधूरी मिल रही हैं।

एसडीएम राकेश शुक्ला ने साफ चेताया —

“NRC में बच्चों के खानपान और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई तय है।”

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को तुरंत खामियां दूर करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार राकेश शुक्ल, डॉ. एस.बी. खरे (सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सीधी) और महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चुरहट मौजूद रहे।

वहीं अब सवाल उठ रहा है कि जिले में कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से लड़ने के लिए बने NRC की व्यवस्था ही खुद बीमार क्यों है ?

Share:

Leave a Comment