enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: SDM का वन स्टॉप सेंटर में औचक निरीक्षण, संचालन व्यवस्था पर दिए निर्देश

सीधी: SDM का वन स्टॉप सेंटर में औचक निरीक्षण, संचालन व्यवस्था पर दिए निर्देश

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में महिलाओं की सुरक्षा और पुनर्वास व्यवस्था को लेकर आज एसडीएम गोपदबनास राकेश शुक्ल ने वन स्टॉप सेंटर सीधी का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे एसडीएम ने सेंटर में रह रही महिलाओं की उपस्थिति दर्ज की और उनके खानपान, रहन-सहन तथा सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। हालांकि कुछ आंशिक कमियां भी सामने आईं। इस पर एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण में परियोजना अधिकारी शिवानंद शुक्ल भी मौजूद रहे। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा और देखभाल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share:

Leave a Comment