बड़वाह ( ईन्यूज़ एमपी ) - केंद्रीय उद्योगिक सुरक्षा बल के 49 वे स्थापना दिवस के अवसर पर चल रहे सुरक्षा सप्ताह के तहत डीआईजी हेमराज गुप्ता सहित 130 जवानों ने स्वेच्छिकаरक्तदान कर मानव सेवा की मिशाल पेश की,इस कार्य से यह बात सामने आती है कि जो जवान बॉडर पर तैनात रहकर देश के लिए शहीद होकर खून बहाकर देश की रक्षा करते है। वही जाबाज जवानों ने रक्तदान महादान कर कई जरूरतमन्दों को रक्त देने की पहल कर रक्त दान किया । सीआईएसएफ के रहवासी केम्पस मे डीआईंजी हेमराज गुप्ता सहित कमांडेंट डिप्टी कमांडेंटो ने भी रक्तदान किया शिविर खरगोन एवं बड़वाह स्वास्थ विभाग के माध्यम से सीआईएसएफ केम्पस में आयोजित हुआ जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर सहित 10 लोगों की टीम ने रक्तदान कर रहे जाबाज जवानो के ब्लड निकाल कर एकत्रित किये। एकत्रित ब्लड को ब्लड यूनिट स्टोरेज वाहन के जरिये खरगोन पहुचाया गया। इस अवसर पर डीआईजी हेमराज गुप्ता ने कहा कि यह रक्दान महादान के साथ ही एक सामाजिक सेवा है। सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर चल रहे सुरक्षा सप्ताह के तहत यह रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे 130 जवानो ने रक्तदान किया है।