enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में बच्चों के अधिकारों पर जोर — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक

सीधी में बच्चों के अधिकारों पर जोर — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 22 अगस्त 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी की ओर से बच्चों से जुड़े मामलों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मार्गदर्शन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयाग लाल दिनकर के नेतृत्व में हुआ। इसमें सचिव मुकेश कुमार शिवहरे तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक ने अधिवक्ताओं, हितधारकों और पैरालीगल वॉलेंटियर्स से विचार-विमर्श किया।

बैठक की प्रमुख बातें:
बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा।
प्रतिभागियों से ठोस सुझाव लिए गए।
बाल संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल।

इसके साथ ही एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें बच्चों से जुड़े मामलों में लागू विभिन्न कानूनों, निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं और उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई।

जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक ने कहा कि “जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आमजन को न्याय दिलाने हेतु निरंतर कार्यरत है। बच्चों के अधिकारों की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

कौन-कौन रहे मौजूद?
सचिव मुकेश कुमार शिवहरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक, अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर्मचारी — रूपेन्द्र कुमार मिश्रा, राजेश प्रताप सिंह, उमाकांत शुक्ला, अदिति पटेल सहित सीधी, रामपुर नैकिन और मझौली के पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment