enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कुएं में गिरा ट्रेक्टर,ड्राइवर की मौत.......

कुएं में गिरा ट्रेक्टर,ड्राइवर की मौत.......

बैतूल ( ईन्यूज़ एमपी ) - प्राप्त जानकारी के मुताबिक दामजीपुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क मरम्मत का कार्य कर रहीа आर एस के कंम्पनि में लगे ट्रेक्टर पर पण्डाझिरी निवासी वीरेंद्र पिता ओझा उईके उम्र 25 वर्ष ड्राइवर था लगभग सात आठ बजे के दरमियान डीजल लेकर निकल रहा था तभी अचानक बिना मुंडेर के कुंए में जा गिरा ।कंम्पनि के कैम्प ममे मौजूद लोगों ने झांक कर देखा भी रात में कुछ समझ नही आने पर तुरंत ही आर एस के कंम्पनि के ठेकेदार ओर पुलिस को सूचित कर दिया था ।आज रविवार सुबह लगभग 11 बजे कंम्पनि की जेसीबी। की मदद से ट्रेक्टर ओर म्रतक के शव को निकाला गया ।कंम्पनि ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है ।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░