enewsmp.com
Home सियासत कांग्रेस के महाअधिवेशन की शुरुआत...

कांग्रेस के महाअधिवेशन की शुरुआत...

दिल्ली(Enewsmp)_इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस का आज से बड़ा आयोजन शुरु होने जा रहा है, दो दिवसीय महाधिवेशन में पार्टी की आगे की रणनीत बनाई जाएगी। इस महाअधिवेश के समय आर्थिक और विदेशी मामलों समेत चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जा सकेंगे। सभी बड़े नेता इस महाअदिवेशन में मौजूद रहेंगे, राहुल गांधी क भाषण खास रहेगा र सबकी निगाहें राहुल गांधी के भाषम पर रहेंगी। आम चुनाव के पहले कांग्रेस के इस आयोजन पर विपक्षी पर्टियों की नजर भी रहेगी।

महा अधिवेशन की आज शुरुआत है और राहुल गांधी के भाषण से इसका शुभारंभ होगा।
महाधिवेशन सत्र की शुरुआत 17 मार्च की सुबह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के उद्घाटन भाषण से होगी। दो दिन के गहन विचार विमर्श सत्र में राजनीतिक स्थिति सहित दो प्रस्तावों को पहले दिन लिया जाएगा। पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस विषय पर समिति की बैठक हुई। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, जनार्दन द्विवेदी और पार्टी के प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष सहित देशभर के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

Share:

Leave a Comment