enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश का सफर हुआ आसान , तीन जिलों को छोड़कर ई पास के लिये नये निर्देश ....

मध्यप्रदेश का सफर हुआ आसान , तीन जिलों को छोड़कर ई पास के लिये नये निर्देश ....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है अब ग्रीन जोन से ग्रीन जोन में जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, यह भी स्पष्ट किया किया गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जाए। लेकिन, लोगों को अनावश्यक रूप से आने-जाने से रोका न जाए। साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने को कहा है। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है।

बता दें कि प्रदेश से जारी निर्देशों में भोपाल, इंदौर व उज्जैन को छोड़कर बाकि जगहों से बिना ई पास के ही यात्रा कि जा सकती है हां लेकिन किसी भी राज्य से किसी अन्य राज्य में यात्रा हेतु ई पास अनिवार्य होगा। साथ ही अभी सार्वजनिक यातायात को भी बहाल नहीं किया गया है।

Share:

Leave a Comment