सीधी (ईन्यूज़ एमपी): प्रशासनिक कार्यशैली में नया संदेश देते हुए आज सीधी जिले के तमाम आला अधिकारी साइकिल या पैदल चलते हुए अपने सरकारी कार्यालयों तक पहुंचे। यह दृश्य आम दिनों से बिल्कुल अलग था — जहां चमचमाती गाड़ियों की कतार की बजाय अधिकारियों की टोली सादगी में, पर्यावरण की ओर एक कदम बढ़ाती दिखी। मौका था रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद द्वारा की गई प्रेरणादायक पहल "Tuesday - Bicycle Day" का, जिसकी अपील पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सबसे पहले अमल करते हुए अपने सरकारी वाहन का उपयोग नहीं किया, बल्कि अपने सरकारी निवास से साइकिल चलाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। इतना ही नहीं, जनसुनवाई जैसे अहम कार्यक्रम में भी जिले के IAS अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज, एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी पैदल या साइकिल से ही शामिल हुए। जनता को संदेश – हम बदलेंगे, तभी बदलेगा सिस्टम: अधिकारियों की यह पहल ना सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि आमजन के बीच यह भरोसा भी पैदा करती है कि सरकार और सिस्टम जनता के लिए भी उदाहरण पेश कर सकते हैं। इससे ईंधन की बचत, शारीरिक स्वास्थ्य और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे कई सकारात्मक पहलुओं को भी बल मिलेगा।