रीवा (ईन्यूज़ एमपी): विगत 29 जुलाई को आयोजित टीएल बैठक में रीवा संभाग आयुक्त द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है। आदेशानुसार, अब अधिकारी और कर्मचारी अपने व्यक्तिगत वाहनों का उपयोग नहीं कर सकेंगे। सभी को प्रत्येक मंगलवार को साइकिल या पैदल चलकर कार्यालय आना होगा। इस निर्देश का उद्देश्य शासकीय कार्यालयों के परिसरों में व्यक्तिगत स्वास्थ्य के परीक्षेप में तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और ईंधन की खपत में कटौती करना है। आयुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वे अधीनस्थ सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सूचित करें कि प्रत्येक मंगलवार को अपने निजी वाहन (दो पहिया तथा चार पहिया) के उपयोग से बचें और साइकिल या पैदल ही कार्यालय आएं। यह आदेश पर्यावरणीय जागरूकता और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल मानी जा रही है।