enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने युवक को मारी टक्कर, जिला चिकित्सालय हुआ रेफर

सीधी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने युवक को मारी टक्कर, जिला चिकित्सालय हुआ रेफर

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के पास सोमवार देर शाम एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घायल युवक की पहचान केशव पटेल, निवासी सुडवार के रूप में हुई है।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची बहरी पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया।

वाहन चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी:
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में सड़कों की हालत खराब है और वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

Share:

Leave a Comment