enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दिल्ली के पाले में शिवराज मंत्रिमंडल की गेंद,नए पुराने चेहरों के साथ होगा विस्तार......

दिल्ली के पाले में शिवराज मंत्रिमंडल की गेंद,नए पुराने चेहरों के साथ होगा विस्तार......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच मंगलवार को दो दौर की चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे और कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं में से 8-9 लोगों को मंत्री बनाए जाने के साथ ही शिवराज के पिछले शासनकाल में मंत्री रहे विधायकों को भी फिर मौका देने पर सहमति बनने के संकेत हैं।

केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय होगा। हालांकि प्रदेश संगठन चाहता है कि नए लोगों को भी मौका दिया जाए। खासतौर पर विंध्य और मालवा-निमाड़ से कुछ चेहरे हो सकते हैं। इस बीच वरिष्ठ नेता फग्गन सिंह कुलस्ते भी पार्टी दफ्तर पहुंचे। देर शाम मुख्यमंत्री व संगठन ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार को पार्टी दफ्तर बुलवाया। सिंधिया खेमे से संभावित प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी ने पिछले चुनाव में गौरीशंकर के बेटे मुदित को हराया था। उपचुनाव में पार्टी के भीतर कोई नुकसान न हो, इसलिए शेजवार से संगठन ने बात की।

Share:

Leave a Comment