enewsmp.com
Home स्वास्थ्य अभी भी कायम है कोरोना का खतरा, 66 जिलों में संक्रमण दर ज्‍यादा

अभी भी कायम है कोरोना का खतरा, 66 जिलों में संक्रमण दर ज्‍यादा

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 43393 नए मामले मिले हैं और 911 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के लांबा वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि देश के कई राज्यों में अभी दूसरी लहर बनी हुई है और किसी भी तरह की लापरवाही के लिए जरा भी गुंजाइश नहीं है। पर्यटन स्थलों पर भीड़ और कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की लापरवाही से संक्रमण फिर बढ़ेगा। संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में 21 और केरल में 32 फीसद यानी कुल मामलों का 53 फीसद इन्हीं दोनों राज्यों से मामले पाए गए। 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों में 80 फीसद मामले मिले हैं। आठ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसद से ज्यादा थी। केंद्र सरकार ने एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर लोगों को सावधान किया है। सरकार का कहना है कि अभी दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल में अभी भी ज्यादा मामले मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते में देश में सामने आए कुल संक्रमितों में से 53 फीसद इन्हीं दोनों राज्यों से थे।


देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 43,393

कुल सक्रिय मामले 4,58,727

24 घंटे में टीकाकरण 40.23 लाख

कुल टीकाकरण 36.89 करोड़

शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 43,393

कुल मामले 3,07,52,950

मौतें 911

कुल मौतें 4,05,939

कुल सक्रिय मामले 4,58,727

ठीक होने की दर 97.19 फीसद



पाजिटिविटी दर 2.42 फीसद

मृत्यु दर 1.32 फीसद

जांचें (गुरुवार) 17,90,708

कुल जांचें 42,70,16,605

Share:

Leave a Comment