enewsmp.com
Home स्वास्थ्य सीधी में फिर हुई कोरोना से मौत,स्वास्थ्य विभाग के साथ मृतक के घर पंहुचा प्रशासन ....

सीधी में फिर हुई कोरोना से मौत,स्वास्थ्य विभाग के साथ मृतक के घर पंहुचा प्रशासन ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले वासियों के लिए एक बुरी खबर है एक बार जिले में फिर कोरोना ने आपने पैर फ़ैलाने शुरू कर दिया है और हाल ही में कोरोना से एक मौत भी हो गई है, जिसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमला फिर सतर्क हो गया है और मृतक के घर को माइक्रो कान्टेमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है |

रामपुर नैकिन तहसीलदार शिवशंकर शुक्ल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर निकिन क्षेत्र के रैदुअरिया गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना के चलते संजय गांधी मेडिकल कालेज रीवा में मृत्यु हो गई है जिसके बाद स्वास्थ्य टीम के साथ पहुचकर मृतक के घर को माइक्रो कान्टेमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है | 

गौरतलब है की जिले में इन दिनों कोरोना के मरीजो के न मिलने के कारण लोगो में सतर्कता कम हो गई है या यु कहे की खत्म ही हो गई है,स्थिति को सामान्य मानकर लोग बेधड़क बिना कोरोना प्रोटोकाल के पालन के ही घूमते नजर आने लगे है,बाजारों में भीड़ का नजारा ही कुछ और है इन तमाम बातो के बीच जिल में कोरोना की दोबारा दस्तक और उससे मौत जिले के लिए ठीक नही है| गौरतलब है की मृतक का स्वास्थ्य ख़राब होने पर उसे रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था से उसे मेडिकल कालेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था और कोविड वार्ड में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही वृद्ध की मौत हो गई, कोविड पाजिटिव होने के करना मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक नगर निगम द्वारा किया गया है |

Share:

Leave a Comment