enewsmp.com
Home सियासत शिवराज सरकार की तानाशाही व अराजकता के विरोध में सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल का धरना प्रारंभ.......

शिवराज सरकार की तानाशाही व अराजकता के विरोध में सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल का धरना प्रारंभ.......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-शिवराज सरकार की तानाशाही व अराजकता मप्र में दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।
शासकीय योजना के प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभान्वितों के घरों को सिंगरौली जिले के देवसर के समीप बहेरा गांव में गिरा कर उन्हें बेघर कर दिया।
सिहावल विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल को जानकारी मिलते ही आज पीड़ितों के बीच में गए।
श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार असंवेदनशील ,निरकुंश व तानाशाह हो गई है।
भाजपा की प्रदेश सरकार गरीबों,नौजवानों, किसानों एवं आमजन की विरोधी है।
श्री पटेल ने कहा की भूमिहीन जो प्रधानमंत्री आवास योजना मैं घर पाए थे । इस योजना से निर्मित घरों को प्रशासनिक अमले ने कल बिना अध्ययन किए,बिना नोटिस दिए,कौन से अधिकार के तहत उजाड़ा है।
श्री पटेल ने कहा की शासन-प्रशासन की तानाशाही,अराजकता एवं अनैतिकता का विरोध करेंगे और गरीबों के साथ रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि मैं व कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।प्रदेश सरकार तत्काल इन पीड़ित पीड़ितों के घरों को पुनः बनाये और दोषी अधिकारी,कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें।जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की अनैतिकता कोई भी अधिकारी कर्मचारी ना कर सके।
श्री पटेल ने बताया यह धरना जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता जब तक अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।

Share:

Leave a Comment