सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जनपद सभागार रामपुर नैकिन में प्रस्फुटन समितियों के सक्रियकरण और माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद शासी निकाय के सदस्य कृष्णाकांत दुबे मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यशाला की अध्यक्षता प्रवीण पाठक, सम्भागीय समन्वयक जन अभियान परिषद, सम्भाग रीवा ने की। कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत रामपुर नैकिन राजीव तिवारी और जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवदत्त उरमलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रतिभागियों को जन अभियान परिषद की मूल अवधारणा और माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के महत्व की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान मास्टर ट्रेनर रेनू पटेल ने मिट्टी के पार्थिव गणेश जी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण भी दिया। कार्यशाला का संयोजन अनिल पाठक, विकासखंड समन्वयक रामपुर नैकिन द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रस्फुटन समिति और नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, मेंटर्स, नवांकुर सखी प्रेरक, सहायक एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।