enewsmp.com
Home स्वास्थ्य * फिर से एक मासूम को घर से उठा ले गया खूनी तेंदुआ*

* फिर से एक मासूम को घर से उठा ले गया खूनी तेंदुआ*

सीधी (ईन्यूज एमपी):- जिले के संजय टाइगर रिजर्व एरिया अंतर्गत वन परिक्षेत्र पोड़ी के ग्राम गिजोहर में आज शनिवार की शाम को घर में अपने तीन भाई बहनों के साथ पढ़ाई कर रहे मासूम को फिर से एक बार खूनी तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया है। सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरी के गिजोहर गांव के निवासी रामबहादुर बैगा का 5 वर्षीय मासूम कमल बैगा घर में अपने तीन अन्य भाई बहनों के साथ पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान शाम तकरीबन 6.30 बजे खूनी तेंदुआ जंगल की तरफ से आया और मासूम कमल बैगा को निशाना बनाते हुए उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। यह देखकर अन्य बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि कमल को जानवर उठाकर ले गया। इस घटना की खबर गांव में फैली तो गिजोहर सहित आस पास के गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच कर मासूम तलाश शुरू कर दी गई।
बताते चलें की ठीक एक माह पहले भी वन परिक्षेत्र पोंडी अंतर्गत ग्राम चंदवारिया टोला से एक सात वर्षीय मासूम को खूनी तेंदुआ शाम तकरीबन 6 बजे खलिहान से उठाकर ले गया था। ग्रामीणों सहित वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा खोजबीन के पश्चात घटना स्थल से तकरीबन तीन सौ मीटर की दूरी पर मासूम का शव खून से लथपथ बरामद किया गया था। घटना का जायजा लेने जिला कलेक्टर साकेत मालवीय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीधी राहुल धोटे सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा खूनी तेंदुआ को रेस्क्यू ऑपरेशन कर पकड़ने की मांग की गई थी। ग्रामीणों की मांग पर संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा पिंजड़ा रखकर आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया गया था और अंततः घटना के चार दिनों बाद खूनी तेंदुआ बकरी के शिकार के लालच में पिंजरे में कैद हो गया था। ठीक एक माह बाद फिर से उसी घटना की पुनरावृत्ति से आस पास के गांव में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Share:

Leave a Comment