enewsmp.com
Home क्राइम अवैध नशे पर मझौली पुलिस का वार, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 55 गांजे के साथ 5 हुए गिरफ्तार...

अवैध नशे पर मझौली पुलिस का वार, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 55 गांजे के साथ 5 हुए गिरफ्तार...

सीधी (ईन्यूज एमपी)-अवैध नशे के व्यापार पर मझौली पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और लाखों रुपए के गांजे समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से तीन वाहन भी जप्त किए गए हैं।

जी हां बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल द्वारा अपनी टीम के साथ गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है।

मझौली पुलिस ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया है कि कल दिनांक 06.02.2023 को थाना मझौली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्रमांक MP65GA1007 से ग्राम नेवूहा तरफ अवैध रुप से गांजा विक्री हेतु जा रहा है। मुखबिर की उक्त सूचना पर मुखबिर के बताये गये स्थान ग्राम नेवूहा मे टीम गठित कर भेजा गया जो भेजी गई टीम द्वारा पिकअप वाहन की घेराबंदी की गई जो पिकअप वाहन को ग्राम खमचौरा के पास पकड़ा गया व पिकअप वाहन क्रमांक MP65GA1007 की तलाशी की गई जो उक्त वाहन के अंदर 55 किलो ग्राम गांजा कुल कीमती 550000/- रुपया का पाये जाने से उक्त गांजा को मय वाहन क्रमांक MP65GA1007 के जप्त किया गया। विवेचना के दौरान पिकअप मे बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई जो ड्रायवर द्वारा अपना नाम प्रदीप गुप्ता पिता लालमन गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी छुही व दो अन्य व्यक्ति द्वारा अपना नाम रोशनलाल गुप्ता पिता वद्री प्रसाद गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी छुही, रामदीन कुशवाहा पिता मंगल कुशवाहा निवासी छुही का होना बताये । विवेचना में पाया गया कि उक्त अवैध गांजा रोशनलाल गुप्ता द्वारा अपने साथी शिवशरण गुप्ता उर्फ महेन्द्र गुप्ता पिता रामाश्रय गुप्ता निवासी पथरौला के साथ मिलकर वाहन क्रमांक CG-04-JB-6836 के माध्यम से उड़ीसा से 'बुलाया गया था व रोशनलाल गुप्ता एवं शिवशरण उर्फ महेन्द्र गुप्ता द्वारा वाहन क्रमांक MP-53-CA-7689 से रैकी की गई थी। जो वाहन क्रमांक MP-53-CA-7689 को आरोपी शिवशरण गुप्ता से ग्राम पथरौला से आरोपी के घर से जप्त किया गया एवं वाहन क्रमांक CG-04-JB-6836 की तलाश की गई जो ग्राम पथरौला मे मिला। उक्त वाहन को ड्रायवर आरोपी नंदकिशोर ठाकुर पिता रामसिंह ठाकुर निवासी कवर्धा छत्तीसगढ़ से जप्त किया गया। उक्त सम्पूर्ण विवेचना मे आरोपी रोशनलाल गुप्ता एवं शिवशरण उर्फ महेन्द्र गुप्ता द्वारा उड़ीसा से अवैध रुप से गांजा की खेप बुलाना, आरोपी रामदीन कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता एवं नंदकिशोर ठाकुर द्वारा अवैध गांजा को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुचाने का आरोप सिध्द हुआ है उक्त सभी आरोपियो की गिरफ्तारी कर उक्त सभी के विरुध्द थाना मझौली मे अपराध क्रमांक 128/2023 धारा 8/20बी, 27 (क), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही मे उपनिरी. दीपक बघेल थाना प्रभारी मझौली, उपनिरी केदार परौहा चौकी प्रभारी मड़वास, उपनिरी प्रीति वर्मा चौकी प्रभारी पथरौला, उपनिरी. गंगा सिहं मार्को, सउनि गोपाल सिहं, प्र. आर. 230 महेन्द्र सिहं पाटले, प्र. आर. 357 धीरेन्द्र बागरी, प्रआर. 379 जयराम सैनी, प्र. आर. 523 बृजेश पनिका, आर. 480 सुभाष पाण्डेय, आर. 551 उदय प्रकाश तिवारी, आर.586 तिलकराज सिंह, आर. 580 दीपनारायण सिहं, आर. 538 विक्रम सिहं एवं सायबर सेल सीधी से आर. प्रदीप मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment