enewsmp.com
Home देश-दुनिया मोदी सरकार के 9 साल पूरे, आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे भाजपा नेता

मोदी सरकार के 9 साल पूरे, आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे भाजपा नेता

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। आज शुक्रवार को इस मौके पर भाजपा के नेता देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गज नेता 9 साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।

इसके साथ ही भाजपा ने एक महीने तक देशभर में एक जनसंपर्क अभियान शुरू करने की योजना भी बनाई है। इसकी शुरुआत 30 मई से होगी। सत्तारूढ़ पार्टी देश में लगभग 50 रैलियां करने की योजना बना रही है। इन रैलियों में आधा दर्जन से ज्यादा रैलियों को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। पार्टी का मानना है कि इसका फायदा आगामी लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा।

बता दें, अगले लोकसभा चुनाव साल 2024 में होना है। इससे पहले यह भाजपा के लिए बड़ा मौका है। सभी बड़े नेताओं को रैलियां करने के लिए कहा गया है।
साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी मंत्रालयों की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड अपने पास बुलवाया है और उसकी बुकलेट बनवाई जा रही है।

Share:

Leave a Comment