enewsmp.com
Home क्राइम चुरहट पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,जप्त हुआ 17लाख50 हजार का मशरुका....

चुरहट पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,जप्त हुआ 17लाख50 हजार का मशरुका....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों किधर पकड़ और उनकी रोकथाम में लगी हुई है इसी तारतम में चुरहट पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 10 लख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई है।

जी हां चुरहट पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य गतिविधियों पर कार्यवाही करते हुए घर पकड़ की कार्यवाही की जाती रही है इसी तारतम में में कल 5 सितंबर को चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि सीधी से चुरहट तरफ जाने वाली एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है, घेराबंदी करके पिकअप क्रमांक MP 53 GA 3159 कि जब तलाशी ली गई तो उसमें 300 खाकी रंग के कागज के कार्टून पाए गए जिसमें कुल 2700 लीटर देसी प्लेन मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 50000 थी पाई गई।

चालक से पूछताछ पर पता चला कि उपरोक्त शराब मेसर्स अवध एसोसिएट के सीधी शराब ठेकेदार शैलेंद्र सिंह टिंकू, अजीत सिंह मंजू व उनके शराब के काम की देखरेख करने वाले सुरेश सोंधिया के द्वारा वेयरहाउस अमहा सीधी से चकडौर स्थित अपने दुकान में भिजवाई जा रही थी इसके लिए पूर्व के दिनांक में जारी नकली परमिट का उपयोग किया जा रहा था आरोपी के कब्जे से वाहन समेत अवैध मदिरा कुल मशरुका 1750000 बरामद किया गया है और चालक रोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक फूलचंद बागरी, संहित अन्य पुलिस बल की भूमिका सराहनीय रही।

Share:

Leave a Comment