enewsmp.com
Home क्राइम *तीन माह की बच्ची का सगा पिता ही निकला हत्यारा,भुईमाड़ पुलिस ने कलयुगी हत्यारे पिता को 72 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार*

*तीन माह की बच्ची का सगा पिता ही निकला हत्यारा,भुईमाड़ पुलिस ने कलयुगी हत्यारे पिता को 72 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार*

भुईमाढ़ (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के कुशमी थाना क्षेत्र की सीताकली सिंह पति ललन सिंह उम्र 40 वर्ष ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरा ससुराल भदौरा थाना कुशमी मे हैं और मै इस साल जन्माष्टमी के दिन अपने पति और 3 लड़के एवं मृतिका शिशु फुलमत उम्र 3 माह के साथ अपने मायके चितरौली थाना भुईमाड़ आयी थी, जिसके बाद 29 सिंतबर को शाम को मेरे पति मेरे ससुराल गांव में घूम फिर कर वापस आयें और बोले कि कल हम लोग भदौरा चलेंगे तब महिला ने कुछ दिन और मायके मे रूकने की बात बोली तो पति गुस्से में आकर हमेशा की तरह गाली गलौज करने लगा जिसके बाद मेरी गोद में लेटी मेरी छोटी बेटी फूलमत उम्र 3 माह को उठा लिया और भागाने लगा जब मै रोकने की कोशिश की तो मुझे लात से मारकर दूर कर दिया और रोती हुई बच्ची को साथ ले जाने लगा क्योंकि बच्ची उसकी गोद में बहुत रो रही थी तो मेरा पति गुस्से ( आक्रोश) मे आकर जमीन मे पटक दिया जिसके उसके सिर से खून निकलने लगा और कुछ देर बाद ही फूलमत की सांसें रूक गई, भुइमाड़ पुलिस ने मर्ग कायम करके शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया,मामले का आरोपी ललन सिंह पिता सदन सिंह की उम्र 44 वर्ष हैं।


*आरोपी को पकडऩे तीन टीमों का किया गया था गठन* भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा आगे की जांच करते हुए पीएम रिपोर्ट एवं सबूत जुटा कर आरोपी ललन सिंह की तलाश प्रारंभ कर दी, आरोपी लगातार बचने छिपने का प्रयास कर रहा था और पकडे जानें से भय से जंगल में छुप गया था, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अलग अलग तीन टीमों का गठन किया गया जिसमें एक टीम आरोपी के गृहग्राम भदौरा, तो दूसरी टीम रेल्वे स्टशनों व मुख्य स्थानों पर एवं तीसरी टीम चितरौली ग्राम के जंगल में थाना प्रभारी के साथ साथ तैनात रही जगह जगह मुखविर को चौकन्ना किया गया था रात्रि करीबन एक बजे मुखविर की सूचना पर ग्राम चितरौली के बाहर बने एक घर में आश्रय मांगते वक्त पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा और थाने लाकर कागजी कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय मझौली मे पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जिला जेल भेजा गया।



*इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका*

आरोपी को पकड़ने एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक शिवशंकर सिंह श्याम,प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक भगवान दास मेहर, पंकज सिंह परिहार, प्रसन्न मिश्रा, अमर पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट,

Share:

Leave a Comment