enewsmp.com
Home क्राइम स्वयं को टीआई बताकर नौकरियां दिलाने के बहाने ठगी करने वाला वारंटी गिरफ्तार....

स्वयं को टीआई बताकर नौकरियां दिलाने के बहाने ठगी करने वाला वारंटी गिरफ्तार....

देवास(ईन्यूज एमपी)-आगामी निर्वाचन को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थायी वारंट तामीली हेतु निर्देश दिये गये थे। थाना कन्नौद पुलिस टीम द्वारा वारंटियो तथा फरारियों को पकड़ने के लिये योजनाबद्ध तरीके से फरारी वारंटियो के पतों, जमानतदारों की जानकारी निकाली जा रही है।

स्थायी वारंटी देवकरण की तलाश

इसी दौरान स्थायी वारंटी देवकरण की तलाश की गई। जानकारी मिली की देवकरण कई महिलाओं तथा छात्राओं की सरकारी नौकरियां लगवाने की बात कर रहा है और स्वयं को पुलिस इंस्पेक्टर बता रहा है। इसकी पुष्टि करने के बाद पुलिस टीम द्वारा वारंटी देवकरण को पकड़ने के लिये मुखबिरों को सक्रिया किया गया।

जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर स्थायी वारंटी को पिछले दिनों दबोचा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम देवकरण पिता रामप्रसाद उर्फ रामलाल कटारे निवासी बैदाखेडी थाना आष्टा जिला सिहोर का होना बताया गया।

आरोपित के कब्जे से कई सरकारी दस्तावेज देखकर पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसने कई महिलाओं और छात्राओं को सरकारी विभागो में नौकरियां दिलाने के लिये महिला संरक्षण विभाग व मानव कल्याण संरक्षण विभाग के नाम बताकर तथा इसी विभाग के फर्जी दस्तावेज नियुक्ति पत्र, विज्ञप्ति बना कर तथा सील बनाकर पावती तथा नियुक्ति पत्र दिये हैं।

पुलिस टीम द्वारा आरोपित से मिली जानकारी के आधार के संबंधित थानों को सूचना दी जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित करीब 8 साल से फरार था।

Share:

Leave a Comment